शिवपुरी। संचालनालय-पुरातत्व, अभिलेखागार एवं संग्रहालय भोपाल द्वारा पुरातत्व के क्षेत्र में स्वतंत्र रूप से कार्य करने वाले पुरातत्वविद, इतिहासकार, स्वयंसेवी, गाइड, शोधार्थी एवं सेवानिवृत्ति वरिष्ठ नागरिकों को सूचीबद्ध किए जाने की पहल की जा रही है।
ऐसे व्यक्ति जो स्मारक या संग्रहालय में होने वाली पुरातात्विक गतिविधियों में अपना योगदान देने के इच्छुक हैं। वे 30 दिसंबर 2023 को राज्य संग्रहालय भोपाल में अपने आवेदन के साथ अपराह्न 3 बजे तक उपस्थित हो सकते है।
आवेदन के अवलोकन के बाद ऑन द स्पॉट पंजीयन किया जाएगा। इस पंजीयन के बाद आवेदक किस तरह से स्वयंसेवी के रूम में गतिविधि के माध्यम से योगदान देगा, यह बताया जाएगा। साथ ही किस प्रकार कार्य किया जाए, इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। इसके लिए आवेदन ईमेल mparchaeology@gmail.com पर भी भेजे जा सकते हैं।