शिवपुरी। शिवपुरी शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शिव कॉलोनी में कल दोपहर तीन मंजिला मकान पर काम कर रहे दो मजदूर चैली टूटने से गिर गए। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली शिव कॉलोनी में कल दोपहर दो मजदूर अजय जाटव उम्र 27 साल पिता सोडू जाटव और संदीप जाटव मजदूरी करने के लिए गए हुए थे तभी काम करते समय चैली टूट गई। जिससे काम कर रहे दोनों मजदूर नीचे गिर गये। इस हादसे में अजय जाटव की मौत हो गई जबकि संदीप जाटव गंभीर हालत में ग्वालियर में भर्ती है। यह दोनों ही युवक बडौदी के रहने वाले बताये जा रहे है।
मृतक के परिजनों ने आज इस मामले की शिकायत सिटी कोतवाली में दर्ज कराई है। वही मृतक के परिजनों का आरोपी है कि घटना कल की है जब घटना घटित हुई थी तो मकान मालिक ने घटना के बारे में मृतक के घर वाले को सूचना नहीं थी बल्कि उसे पास में मौजूद मेडिकल कॉलेज में छोड आया था वही संदीप जाटव का अभी ग्वालियर में उपचार जारी है। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।