शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के SP आफिस से मिल रही हैं जहां एक विवाहिता शिकायत लेकर पहुंची कि मेरे गांव के 5 लोगों ने घर में घुसकर छेड़छाड़ कर मारपीट की घटना को अंजाम दिया हैं और साथ ही जाति सूचक गालियां देने का आरोप लगाया हैं। पीड़ित महिला अपने परिवार वालों के साथ एसपी ऑफिस पहुंची।
जानकारी के अनुसार दिनारा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बगरौदा गांव की रहने वाली विवाहिता ने बताया कि 10 दिसंबर 2023 की शाम को गांव के सुरेंद्र, चंद्र प्रकाश, पुष्पेंद्र, रामेंद्र निवासी बगरौंदा और सतीश निवासी छितीपुर उसके पति को शराब पार्टी करने ले गए।
तथा पांचों ने मेरे पति को शराब पिलाकर कमरे में बंद कर दिया और घर पर आकर पांचों ने मेरे और मेरी देवरानी के साथ अश्लील छेड़छाड़ कर मारपीट की,तथा जातिसूचक गालियां भी दी।
जिसके बाद हम दोनों थाने पर रिपोर्ट करवाने पहुंचे,लेकिन हमारी वहां कोई सुनवाई नहीं हुई जिसके बाद उसने आज एसपी ऑफिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।