शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिल रही हैं जहां एक विवाहिता शिकायत लेकर पहुंची कि मेरे पति का किसी अन्य महिला के साथ अवैध संबंध चल रहा था। तथा मेरा पति इंदौर में किसी कंपनी में काम करता था और वह उसी महिला के साथ फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार निवासी सिद्धी विनायक हॉस्पिटल के पास थाना कोतवाली के रहने वाले सीमा राजे पत्नी वारिस राजे ने बताया कि 23 मई 2023 की बात हैं मेरा पति वारिस राजे पुत्र ख्यालीराजे निवासी ठकुरपुरा वार्ड नं. 39 थाना कोतवाली इंदौर में किसी बैटरी फैक्ट्री पीकोन पावर में सर्वर रोड पेट्रोल पंप के सामने काम करता है।
जिसके बाद मेरे पति का किसी झीगुंरा कॉलोनी शिवपुरी की रहने वाली महिला के साथ चल रहा था। तथा मेरा पति उसे अपने साथ भगाकर ले गया। 29 दिसंबर 2023 को इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार कर छोड़ दिया हैं। तथा मेरे साथ धोखा किया गया हैं इसलिए मेरे पति के विरूद्ध कोई कार्यवाही की जाये तथा उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाना भी अति आवश्यक हैं।