शिवपुरी। जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले रौंदा गांव से एक शादीशुदा महिला घर से 40 हजार नगदी, सोने चांदी के गहने और बेटे को लेकर प्रेमी के साथ भाग गई। पति ने शुक्रवार को शिकायत एसपी कार्यालय में दर्ज कराते हुए पत्नी, पुत्र, नगदी रुपए, गहने वापस दिलाने की गुहार लगाई।
जिस पर एसपी ऑफिस से पीड़ित का आवेदन सिरसौद थाने को कार्रवाई के लिए भेजा गया। रौंदा गांव के रहने वाले पीड़ित पति ने बताया करीब 3 माह पहले उसकी पत्नी को ग्राम खरई थाना तेंदुआ निवासी शिवकुमार अपने साथ भगा ले गया। तभी से पत्नी और बच्चा शिवकुमार के साथ रह रहे हैं। पति ने बताया आरोपी मुझे और परिवारजन को जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़ित ने पत्नी को वापस दिलाए जाने की गुहार लगाई।