शिवपुरी। माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी के अन्तर्गत परिक्षेत्र पूर्व के भरकुली क्षेत्र में नवीन पर्यटन जोन घोषित किया गया है। उक्त क्षेत्र में पर्यटन वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत पर्यटकों को पार्क भ्रमण कराने हेतु वर्ष 2010 एवं उसके पश्चात के पंजीकृत वाहनों के लिए माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी में पंजीकरण कराये जाने हेतु आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं।
माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी के उप संचालक ने बताया कि पंजीकरण हेतु इच्छुक वाहन मालिक निर्धारित शुल्क जमा कर फार्म एवं शर्तें कार्यालयीन समय में 1 जनवरी तक संचालक कार्यालय, माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी में आवेदन कर सकते हैं।