SHIVPURI NEWS - जनसुनवाई में शिकायत, कैंसर पीड़ित शिक्षक के चिकित्सा बिल रोकने वाला बाबू सस्पेंड

Bhopal Samachar
शिवपुरी। जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान मंगलवार को एक कैंसर पीड़ित शिक्षक के आवेदन को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने लापरवाही बरतने पर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ एक लिपिक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस मामले में संबंधित लिपिक द्वारा पीड़ित शिक्षक के चिकित्सा देयक समय पर शासन को नहीं भेजे गए, जबकि वह कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा था।

कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी द्वारा मंगलवार की शाम जारी निलंबन आदेश में उल्लेख किया गया है कि जनसुनवाई कार्यक्रम में शासकीय प्राथमिक विद्यालय धोबी पुरा संकुल केंद्र मनपुरा पिछोर के प्राथमिक शिक्षक हेमराज लोधी कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है और उसके चिकित्सा देयक शासन को न भेजते हुए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कार्यरत सहायक ग्रेड-दो अरुण फरेले सितम्बर माह से उक्त देयक अपने पास रखे रहे, जबकि प्राथमिक शिक्षक इलाज हेतु पैसों के अभाव में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा था।

लिपिक के उक्त कृत्य को कार्य के प्रति लापरवाही व अनुशासनहीनता मानते हुए कलेक्टर चौधरी ने उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में लिपिक फरेले का मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय रहेगा।