शिवपुरी। पोहरी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के कैलाश कुशवाह अपने तीसरे चुनाव में सफल हो गए है। इस चुनाव में कैलाश कुशवाह ने लंबी जीत दर्ज की है। भाजपा के प्रत्याशी राज्यमंत्री सुरेश राठखेडा की करारी शिकस्त दी है। कांग्रेस के कैलाश कुशवाह को 99739 वोट मिले है वही भाजपा के प्रत्याशी सुरेश राठखेडा को 50258 मत मिल है वही बसपा के प्रत्याशी प्रदुमन वर्मा को 40142 वोट से ही संतोष करना पड रहा है। इस प्रकार कांग्रेस के कैलाश कुशवाह को 49481 वोटो से विजयी हुए है।