शिवपुरी। जिले शहर के बड़ौदी क्षेत्र में रविवार को शराब के नशे में धुत ट्रैक्टर के ड्राइवर ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में ट्रैक्टर ड्राइवर घायल हुआ है। जिसे एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गनीमत रही कि अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में अन्य वाहन या कोई राहगीर नहीं आया। वरना बड़ी घटना भी घटित हो सकती थी।
जानकारी के मुताबिक, बांस खेड़ी गांव का रहने वाला 30 वर्षीय मुलायम आदिवासी पुत्र कन्हैया आदिवासी गुना बाईपास चौराहे की ओर से बांसखेड़ी गांव की ओर ट्रैक्टर को चला कर ले जा रहा था इसी दौरान बड़ौदी पेट्रोल पंप के पास उसने सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी।
इसके बाद ट्रैक्टर का ड्राइवर मुलायम ट्रैक्टर से उचटकर कर कीचड़ से सनी सड़क पर जाकर गिर गया। मौके पर मौजूद लोगों ने एंबुलेंस की मदद से घायल ट्रैक्टर ड्राइवर को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बताया कि ट्रैक्टर का ड्राइवर शराब के नशे में धुत्त था। इसके चलते ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में जा घुसा था। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।