शिवपुरी। ऑल इंडिया एन.पी. एस एंप्लॉय फेडरेशन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी एवं राज शिक्षक कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता जनक सिंह रावत द्वारा प्रदेश सरकार के मुखिया माननीय मोहन सिंह यादव जी को चिट्ठी लिखकर मांग की है कि कर्मचारियों का 4% महंगाई भत्ता कर्मचारियों को जल्द से जल्द जारी करने के आदेश करें।
जिससे कर्मचारी अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें सरकार ने प्रदेश के कर्मचारियों को जुलाई माह से चार प्रतिशत महंगाई भत्ता देने एवं स्थाई कर्मियों को सातवें वेतनमान का लाभ देने की मांग का प्रस्ताव पारित किया गया।
रावत ने बताया है कि सरकार ने प्रदेश के 7 लाख 50 हजार कर्मचारी एवं 48 हजार स्थाई कर्मियों को केंद्र के समान महंगाई भत्ता का लाभ केंद्र में लागू होने के 6 माह बाद भी नहीं दिया है प्रदेश के स्थाई कर्मियों को सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी सातवें वेतनमान का लाभ न्यायालय आदेश के 7 साल बाद भी नहीं दिया गया है।
संगठन प्रदेश के मुख्यमंत्री महोदय से अपेक्षा रखता है कर्मचारियों के हित में जल्द से जल्द आदेश जारी करेंगे जिससे कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान हो सके