शिवपुरी। "विकसित भारत संकल्प यात्रा'' में कैंप लगाकर सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं का पात्र हितग्राहियों को लाभ दिया जाएगा। इसके लिए रूट चार्ट तैयार किया गया है। जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा 26 जनवरी 2024 तक आयोजित की जाएगी।
सोमवार को जनपद पंचायत शिवपुरी की ग्राम पंचायत सकलपुर एवं रायपुर धमकन, जनपद पंचायत कोलारस की ग्राम पंचायत देहरोद एवं सुआटोर में शिविर लगाया जाएगा। जनपद पिछोर की ग्राम पंचायत पिपारा एवं बामौर डामरोन में तथा जनपद पंचायत नरवर की ग्राम पंचायत जुझाई एवं कलापहाड़ी में शिविर आयोजित किया जाएगा। जनपद पोहरी की ग्राम पंचायत बमरा एवं घटाई में शिविर लगाया जाएगा।