दिनारा। खबर शिवपुरी जिले के दिनारा थाना क्षेत्र से हैं जहां जमीनी विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसके परिवार पर हमला कर दिया। साथ ही मारपीट का वीडियों भी वायरल हुआ हैं पुलिस ने बड़े भाई और उसके 2 बेटों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला सेमरा गांव का है।
जानकारी के अनुसार निवासी दिनारा के रहने वाले जयराम यादव उम्र 56 साल ने बताया कि उसका जमीनी विवाद बड़े भाई कमल सिंह यादव से चला आ रहा है। गुरुवार की शाम मैं अपने खेत पर था, तभी मेरे बड़े भाई के बेटों भरत यादव और अंकित यादव ने मेरे साथ मारपीट कर दी। मैंने मारपीट की शिकायत पुलिस में करने की बात कही थी।
बीते दिन मैं अपने बेटे के साथ सोनू यादव के साथ किसी काम से गया था। इसके बाद मेरे बड़े भाई कमल सिंह यादव और उसके दोनों बेटों को लगा कि मैं थाने में उनकी शिकायत करने गया हूं। इसके बाद मेरे बड़े भाई कमल सिंह उसके दोनों बेटे अंकित, भरत और आरती ने मेरी पत्नी शारदा और बहू पूनम के साथ जमकर मारपीट की।