SHIVPURI NEWS - महाराजा सिंधिया के प्रोजेक्ट पर शिवपुरी प्रशासन ने बरती बडी लापरवाही, जनहानि की आशंका

Bhopal Samachar
पवन पाठक @ पिछोर । शिवपुरी जिले के पिछोर विधानसभा के पिछोर मुख्यालय पर 42 करोड़ से अधिक राशि का 100 बिस्तरीय अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है। पिछोर को यह सौगात केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के अथक प्रयासों से मिली है,लेकिन इस अस्पताल का निर्माण मौत की लाइन के नीचे किया जा रहा है।

अस्पताल चयन के विषय में यह एक गंभीर लापरवाही है,पिछोर के नागरिकों ने इसकी विधिवत शिकायत भी की है और सवाल भी उठाए जा रहे है कि जब शासन साधारण हाईटेंशन लाइन के नीचे भवन बनाने की परमिशन नहीं देता है तो फिर शासन इतना बडा निर्माण 765 केवी हाई टेंशन विद्युत लाइन के नीचे इतने बडी तीन मंजिला विशाल इमारत के निर्माण की परमिशन कैसे दे सकता है।

पिछोर मुख्यालय से लगभग 5 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत बाचरोन के अंतर्गत खोड मार्ग पर बल्कि खोड मार्ग से भी लगभग आधा किलोमीटर अंदर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के अथक प्रयास और पिछोर व आसपास की जनता की वर्षो की ज्वलंत मांग के कारण शासकीय 100 बिस्तरीय अस्पताल का निर्माण कराया जा रहा है जहां पिछोर के लोग इस उपलब्धि से गदगद है तो वहीं इसके निर्माण से दुखी और कष्ट महसूस कर रहे हैं तथा तत्काल में निर्माण कार्य को रोके जाने की गुहार लगा रहे हैं।

स्थानीय लोग कलेक्टर से लेकर सांसद मंत्री सिंधिया और मुख्यमंत्री से भी निर्माण कार्य शीघ्र रोककर अनियंत्रित स्थान पर निर्माण कार्य कराए जाने की बात कर रहे हैं इस संबंध में कलेक्टर को विगत दिनों पत्र भी लिखा गया लेकिन नतीजा कुछ नहीं हुआ लोगों का कहना है कि

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा स्वीकृत 42 करोड़ 67 लाख की लागत से होने वाला यह निर्माण कार्य मैं बड़ी खामियां हैं तीन मंजिला इस अस्पताल को 765 केवी हाईटेंशन विद्युत लाइन के नीचे बनाया जा रहा है जबकि लगभग 4 मीटर से इसका करंट खींच लेता है यह निर्माण मुख्य मार्ग से भी अन्दर दूर हो रहा है इस अस्पताल का निर्माण जहां हो रहा है वहां 8 से 10 फीट गहराई है दूर-दूर तक समतल जमीन नहीं है

निश्चित तौर पर बरसात के दिनों में बड़ी मात्रा में पानी भर जाया करेगा जिसमें मरीज को परेशानी का सामना करना पड़ेगा नीचे पानी ऊपर हाई टेंशन लाइन बड़ी दुर्घटनाओं को आमंत्रण देंगी और फिर यह पिछोर की सीमा में न होकर 5 किलोमीटर बाचरौन पंचायत की सीमा में अस्पताल निर्माण कराया जा रहा है जबकि पिछोर शिवपुरी मुख मार्ग पर नवीन न्यायालय के सामने शासकीय भूमि सर्वे नंबर 2114, 2099 लगभग 20 बीघा से अधिक पड़ी हुई है यहां अस्पताल बनाया जाये।

जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य मंत्रालय भोपाल द्वारा जारी राशि से मध्य प्रदेश बिल्डिंग डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की देखरेख में झांसी की किसी एटीएम कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है प्राप्त सूत्रों के अनुसार विधानसभा चुनाव के पहले आनन फानन में ताबड़तोड़ उद्घाटन और भूमि पूजन की कांग्रेस बीजेपी की खींचतान में बिना किसी सर्वे के तात्कालिक सीबीएमओ डा जनोरिया और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शिवपुरी द्वारा जगह चयनित कर कलेक्टर को एक बार निरीक्षण कराकर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान से छत्रसाल स्टेडियम में ही शिलापट्टिका पर भूमि पूजन कराकर निर्माण कार्य चालू कर दिया हालांकि उसे समय कई लोगों ने BMO को कहां की 24 तारीख 3 मंजिला इमारत के लिए यह जगह ठीक नहीं है लेकिन पूर्व सीएम से उद्घाटन कराकर अधिकारियों को अपना भूमि पूजन और उद्घाटन का डाटा बड़ा करना था।

इस अस्पताल में बन रहे है
अगर बात करें निचली इमारत की तो इमरजेंसी रूम 5, ओटी रूम 1, एलडीआर रूम 2, लेबर रूम 5, ओटी रूम 1, फिर फर्स्ट फ्लोर में ओटी रूम 2, प्री पोस्ट पीओ रूम 5, आईसीयू फर्स्ट- फुल रूम 8, आईसीयू सेकंड- फुल रूम 8, एमडीयू फुल वार्ड 10, पीटीसीएलएल फुल वार्ड 10 इसके ऊपर सेकंड फ्लोर पर जनरल वार्ड 1 से लेकर 6 तक सभी में 10-10 फुल रूमो तथा आइएओ वार्ड चार फुल रूम का निर्माण कार्य किया जाना है

यह बोले कलेक्टर रविंद्र चौधरी
मामला गंभीर है कैसे स्थान को चिन्हित कर लिया है,अब इसमे क्या सुधार हो सकता है दिखवाते है।