शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के एसपी आफिस से मिल रही हैं जहां एक महिला शिकायत लेकर पहुंची, कि चार लोगों ने मेरे घर में घुसकर मेरे साथ अश्लील छेड़छाड़ कर की हैं, जिसके बाद मैं थाना दिनारा पहुंची,लेकिन वहां पुलिस ने मेरी कोई सुनवाई नहीं की। महिला ने इसकी शिकायत एसपी ऑफिस में दर्ज कराते हुए आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ की धाराओं में एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार दिनारा क्षेत्र के तालमेव गांव की रहने वाली पीड़ित महिला ने बताया कि मैं तालमेव गांव में दिवाली मनाने के लिए अपने घर आई थी। तभी 11 नवंबर की रात 11:30 बजे उमेश बंशकार सुनील बंशकार, सतीश, अरुण बंशकार मेरे घर में घुस आए और मेरे साथ गलत इरादे से अश्लील छेडखानी करने लगे, मैंने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने मेरी सास और मेरे साथ लाठी से मारपीट कर दी।
घटना की शिकायत दिनारा थाने में दर्ज करने पर केवल मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की। महिला ने एसपी ऑफिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ की एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है।