शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के जवाहर कॉलोनी की है जहां की रहने वाली एक महिला शिकायत लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंची, महिला ने बताया कि मैंने 5 साल पहले एक फेसबुक आई बनाई थी। जिसके बाद अभी 10 से 12 दिन पहले ही किसी अंजान ने हैंग कर ली। और वह मेरी फेसबुक आईडी पर अश्लील विडियो और फोटो पोस्ट कर रहा हैं जिससे मैं काफी परेशान हो चुकी हूं।
जानकारी के अनुसार निवासी जवाहर कॉलोनी वार्ड नंबर 24 पुरानी शिवपुरी की रहने वाली हिना खान पत्नी शाहिद खान ने बताया कि 5 साल पहले मैंने फेसबुक अकाउंट हिना खान नाम से बनाया था। लेकिन बीते 10 से 12 दिन पहले से ही मेरी फेसबुक आईडी किसी अंजान व्यक्ति ने हैक कर ली।
तथा जिसके बाद मेरी फेसबुक आईडी पर उक्त व्यक्ति द्वारा अश्लील वीडियो और अश्लील फोटो पोस्ट किये जा रहे हैं और अगर भविष्य में कोई समस्या उत्पन्न होती हैं तो इसका जिम्मेदार मुझे ना समझा जाये।