SHIVPURI NEWS - प्याज के गोदाम पर चोरो का धावा,जलियां और गैस किट चोरी:मामला दर्ज

Bhopal Samachar
शिवपुरी शहर के कोतवाली क्षेत्र में चोरों ने एक प्याज के गोदाम को अपना निशाना बनाते हुए प्याज संग्रहण के इस्तेमाल में लाई जाने वाली जालियां और गैस किटों को चुराकर ले गए। गोदाम मालिक ने चोरी की शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई है।

गोदाम मालिक समसुद्दीन शेख ने बताया कि उसका प्याज का गोदाम फतेहपुर क्षेत्र के 28 नंबर कोठी से है। आज सुबह पड़ोसियों ने गोदाम में हुई चोरी की सूचना दी थी। मौके पर पहुंचकर देखा तो गोदाम की छत पर रखी प्याज संग्रहण की 50-60 जालियां चोरी हो चुकी थी, साथ ही कुछ जालियां गोदाम के पीछे खेत मे पड़ी हुई मिली हैं। इसके अतिरिक्त चोर 15 से 20 गैस किटों को भी चुरा कर ले गए।

गोदाम मालिक के अनुसार चोरी की इस वारदात में उसे डेढ़ से दो लाख का नुकसान हुआ है। इसकी शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।