बैराड। खबर शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग के बैराड़ थाना सीमा के एक गांव में रहने वाली एक विवाहिता अपने दो बच्चों को छोड़कर फरार हो गई। जब विवाहिता का पति वापस आया तो उसकी पत्नी नहीं मिली,पत्नी के काफी तलाश करने के बाद वह बैराड़ थाने पहुंचा और पुलिस को रिपोर्ट की।
जानकारी के अनुसार बैराड़ थाना सीमा में आने वाले दुल्हारा गांव निवासी बनवारी चिड़ार ने पुलिस में दी रिपोर्ट में बताया है कि वह 15 वर्ष पूर्व बिहार से सुमित्रा चिड़ार से शादी कर लाया था उनके दो बच्चे दिलीप एवं कृष्णा चिडार है। बनवारी ने बताया कि शनिवार को शाम वह अपने गांव के दिलीप धाकड़ के खेत में पानी देने अपनी पत्नी एवं बच्चों को घर पर छोड़कर गया था।
सुबह जब वह घर आया तो देखा कि बाहर से कुंडी लगी थी दोनों बच्चे कमरे के अंदर सो रहे थे और उसकी पत्नी सुमित्रा घर से गायब थी। पति द्वारा आसपास गांव एवं रिश्तेदारी में तलाश किया परंतु कोई सुराग नहीं लगा। पति का कहना है कि उसकी पत्नी उसका मोबाइल फोन ले गई पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर प्रकरण जांच में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार बैराड़ थाना सीमा में आने वाले दुल्हारा गांव निवासी बनवारी चिड़ार ने पुलिस में दी रिपोर्ट में बताया है कि वह 15 वर्ष पूर्व बिहार से सुमित्रा चिड़ार से शादी कर लाया था उनके दो बच्चे दिलीप एवं कृष्णा चिडार है। बनवारी ने बताया कि शनिवार को शाम वह अपने गांव के दिलीप धाकड़ के खेत में पानी देने अपनी पत्नी एवं बच्चों को घर पर छोड़कर गया था।
सुबह जब वह घर आया तो देखा कि बाहर से कुंडी लगी थी दोनों बच्चे कमरे के अंदर सो रहे थे और उसकी पत्नी सुमित्रा घर से गायब थी। पति द्वारा आसपास गांव एवं रिश्तेदारी में तलाश किया परंतु कोई सुराग नहीं लगा। पति का कहना है कि उसकी पत्नी उसका मोबाइल फोन ले गई पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर प्रकरण जांच में ले लिया है।