शिवपुरी। खबर शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले खांदी गांव से है जहां एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। इस मामले में फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दिया है।
जानकारी के अनुसार हंसराज पुत्र मुरारी लाल जाटव उम्र 24 वर्ष निवासी सतनवाड़ा अपने दोस्त गणेश पुत्र भगवान जाटव उम्र 28 वर्ष निवासी सतनवाड़ा के साथ बाइक से खांदी गांव से सतनवाड़ा लौट रहा था तभी खांदी गांव के पास पोहरी रोड पर सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक बाइक में टक्कर मार दी।
जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई वही दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।