SHIVPURI NEWS - तेज रफ्तार कार की टक्कर से गर्भवती हिरण की मौत

Bhopal Samachar
शिवपुरी। जिले के रन्नोद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पचावली गांव के पास एक तेज रफ्तार कार सवार ने हिरण में टक्कर मार दी। जिससे हिरण की मौत हो गई,मौके पर पंहुचा वन हमला लेकिन हिरण की जान नहीं बच सकी। बता दे की कार सवार युवक मौके से टक्कर मार कर फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के पास आने वाले पचावली गांव के पास पीएस दांगी पेट्रोल पंप के पास की यह घटना है। हिरण सड़क पार कर रहा था तभी देहरदा से ईसागढ़ की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने हिरण को जोरदार टक्कर मार दी। हिरण को टक्कर मारने के बाद कार चालक कार समेत मौके से भाग गया।


वहीं, मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस के साथ ही वन अमले को सूचना दी। लेकिन घायल हिरण को बचाया नहीं जा सका। ग्रामीणों ने बताया की हिरण गर्भवती थी। वन विभाग जांच कर हिरण के शव को जलाकर नष्ट किया जाएगा।