करैरा। शिवपुरी जिले की करैरा पुलिस आज बडी सफलता मिली है कि करैरा पुलिस ने पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बनाते हुए 4 बदमाशो को हथियार सहित दबौच लिय है। पुलिस ने बताया कि सभी बदमाश मप्र के शाजापुर जिले के रहने वाले है इन बादमाशो से हथियार और एक क्रेटा गाडी जब्त की है। पुलिस ने इन बदमाशो पर मामला दर्ज कर लिया है।
वही एक बदमाश भागने में सफल रहा जिसका नाम उधम सिंह परिहार निवासी रमगढा थाना करैरा का होना बताया,बताया जा रहा है कि उधम सिंह ने ही इन बदमाशो को शाजापुर से डकैती डालने के लिए हायर किया थां
जानकारी के अनुसार करैरा पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ बदमाश हथियार बंद पांच बदमाश कलोथरा रोड हाईवे के पास खड़े होकर सिंह वाहिनी पेट्रोल पंप कलोथरा पर डकैती डालने की योजना बना रहे है।
और क्षेत्र में किसी बडी वारदात करने की योजना बना रहे है। करैरा टीआई सुरेश शर्मा ने मामले की सूचना अपने वरिष्ठ अधिकाारियो को दी। इन बदमाशो की लोकेशन कलोधरा गांव के पास बताई जा रही थी।
करैरा पुलिस ने इन बदमाशो की घेराबंदी करने के लिए बीती रात 2 पार्टी बनाई और मुखबिर के बताये स्थान हाईवे रोड सिंह वाहिनी पेट्रोल पम्प के पहले झाडियों में वाहन को रोड के किनारे एक तरफ रोककर तथा फोर्स के उतारकर मय साक्षियों के साथ झाड़ियों में छिपकर बदमाशों की आहट सुनकर वातचीत सुनी तो एक बदमाश बोल रहा था कि आज सिंह वाहिनी पेट्रोल पंप पर मुनीम की कनपटी पर कट्टा लगा कर डकैती डालेगे बहां पर काफी पैसा मिलेगा सोई पूर्ण इतमिनान होने पर बदमाशो को घेरा तो बदमाशो मे भगदड मच गई।
पुलिस पार्टी द्वारा चार बदमाश पकडे गये तथा एक बदमाश अंधेरे एवं घने जंगल का लाभ उठा कर भाग गया जिसका पीछा किया किन्तु पकड मे नही आ सका पकडे गये वदमाशो के नाम पता पूछे तो उन्होने अपने नाम संदीप कुमार झांझा पुत्र अनिल झांझा उम्र 24 वर्ष,अमन झांझा पुत्र अरविन्द कुमार झांझा उम्र 20 वर्ष,संजय कुमार झांझा पुत्र हेमन्त झांझा उम्र 29 वर्ष
और संतोष गुदैन पुत्र लोचन सिंह गुदैन उम्र 45 वर्ष नि.गण तालाब मोहल्ला ग्राम मखाबद थाना अकोदिया जिला शाजापुर के निवासी है।
करैरा पुलिस ने इन बदमाशो से 02 अधिया जिसमें एक 315 बोर का देशी कट्टा, एक 12 बोर की देशी अधिया, एक 315 बोर की देशी अधिया, दो जिन्दा राउन्ड 315 बोर, एक जिंदा राउन्ड 12 बोर, पांच मोवाईल फोन सहित हुन्डईका माल वरामद किया तथा भागने वाले बदमाश का नाम ऊधम सिंह परिहार निवासी रमगढा थाना करैरा का होना बताया।
आरोपियो को गिरफ्तार किया गया। आरोपियो के विभिन्न थानाओ मे आपराधिक रिकार्ड है जिनको प्राप्त किया जा रहा है तथा आरोपियो से अन्य अपराधो की डकैती व लूट के संबंध मे एवं अवैध हथियारो के सप्लायरो के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
इनकी रही भूमिका- थाना प्रभारी करैरा निरी० श्री सुरेश शर्मा, उनि हुकुम सिह मीणा चौकी प्रभारी सुनारी, उनि केपी शर्मा, उनि वैजनाथ मिश्रा, प्र0आर0 654 प्रतिपाल सिंह, प्र.आर 391 मोहन, आर0 1073 अनूप, आर0 688 आलोक जैन, आर0 338 हरेन्द्र गुर्जर, आर0 895 राधेश्याम, आर0 617 ओमप्रकाश रावत, सिंह, आर0 866 गजेन्द्र रावत, आर0 727 अरूण कुशवाह, आर0 चालक 59 रविन्द्र तिवारी, आर0 874 प्रभजोत सिंह, आर 260 गजेन्द्र शर्मा, आर 517 संतोष पाठक ।