शिवपुरी। जिले के रन्नोद थाना क्षेत्र में एक पति ने अपनी पत्नी की पैसे ना देने पर बेरहमी से मारपीट कर दी जिसकी शिकायत महिला ने रन्नोद थाने में दर्ज कराई है साथ ही उसने आज पुलिस अधीक्षक से भी इस मामले की शिकायत की है।
जानकारी के अनुसार जिले के रन्नोद थाने अंतर्गत आने वाले शेख मोहल्ला में रहने वाली खुशबू पत्नी अब्दुल खान उम्र 27 साल ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत करते हुए बताया कि 17.12.2023 को उसका पति अब्दुल खेत से आया और अचानक से पैसे मांगने लगा लेकिन जब खुशबू खान ने पैसे देने से मना कर दिया तो उसके पति ने उसकी बेरहमी से मारपीट कर दी जिससे उसके हाथ पैर समेंत मुंह में चोट आई है।
पीड़ित ने इसकी शिकायत रन्नौद थाने में दर्ज कराई। लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है पीड़ित ने बताया कि वह कार्यवाही चाहती है।
क्योंकि उसका पति उसे आये दिन परेशान करता रहता है।