शिवपुरी। शिवपुरी जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ईसरी गांव में रहने वाले एक 55 वर्षीय आदिवासी महिला को गांव के कुछ यादव समाज के लोगों ने उसकी वर्षों पुरानी पट्टे की जमीन से उसे बेदखल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार बदरवास थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ईसरी गांव में रहने वाली रबूदी आदिवासी उम्र 55 साल पत्नी गंगा राम आदिवासी को वर्षो पुरानी पट्टे की जमीन से गांव के ही रहने वाले गिरदावल,लालजी,मुन्शी,लल्लीराम यादव,इमरत सिंह,बिशन,लाल साहब ने मिल कर आदिवासी महिला के साथ मारपीट कर उसे उसकी जमीन से बेदखल कर कब्जा कर लिय।
महिला ने बताया कि यादव समाज के लोगों ने मेरे खेत पर खडी धनियां को ट्रैक्टर से जोत कर नष्ट कर दिया और पूरे पट्टे की 6 बीघा जमीन पर कब्जा कर लिया है।
पीड़ित महिला ने बताया कि मारपीट में आरोपियों ने मेरा एक हाथ फैक्चर कर दिया है जिसका उपचार अभी फिलहाल मैं जिला अस्पताल में करा रही हूं, महिला ने इस मामले की शिकायत थाने से लेकर गुरुवार को एसपी आफिस में दर्ज कराई है, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है।