शिवपुरी। जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले करमाज खुर्द गांव में रहने वाली एक महिला अपनी 3 माह की मासूम बच्ची को छोड़कर अपने आशिक के साथ भाग गई,महिला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अपने पति पर मारपीट करने का आरोप लगाया है साथ ही महिला ने कहा कि मेरे माता पिता ने अपनी मर्जी से मेरी शादी की थी लेकिन अब में मेरी मर्जी से अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती हूॅ।
महिला ने आगे कहा की अगर वह मेरी बेटी को नही रखना चाहते तो उसे में रखने के लिए तैयार हूॅ। पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची महिला ने बताया कि उसके घर वालों ने उसकी मर्जी के खिलाफ उसकी शादी करमाज खुर्द गांव में कर दी। महिला ने बताया कि पति छोटी-छोटी बातों पर मारपीट करता था।
वहीं ससुराल वाले भी उसे तंग रखते थे। इसी दौरान उसकी मुलाकात 6 माह पहले गांव के रवि कुशवाह से हुई। महिला ने बताया कि मैं रवि कुशवाह से प्रेम करने लगी और रवि भी उसे चाहता है इसी के चलते उसने रवि कुशवाह के साथ घर से भागने का फैसला लिया अब वह रवि कुशवाह के साथ ही रहना चाहती है।