शिवपुरी। शिवपुरी के देहात थाना सीमा के छोटा लुहार पुरा में रहने वाली प्रीति तिवारी ने एसपी शिवपुरी को एक शिकायती आवेदन सौंपा है। इस आवेदन के अनुसार वह अपने पडौसी से पीड़ित है। पड़ोसी प्रीति को अश्लील हरकत करता है,अभद्रता करता है और काला जादू करता है। जब इस मामले की देहात थाने में इस मामले की शिकायत की तो देहात थाने ने एनसीआर काट दी।
छोटा लहरपुर की रहने वाली प्रीति शर्मा ने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाले बृजेश शर्मा प्रार्थिया को देखकर अश्लील इशारे करता है अभद्रता करता है और काला जादू करने की धमकी देता है। पीडिता ने कहा कि हमने अपने मकान पर कलर करवाया तो उसने कलर खराब करना शुरू कर दिया उसे यह करने से मना किया तो वह गालियां देने लगा,अभद्रता करने लगा जब उससे कहा कि पुलिस में शिकायत की जाऐगी तो उसने मेरी डंडे से मारपीट कर दी। जब ब्रजेश शर्मा की शिकायत करने गए तो देहात थाना पुलिस ने एनसीआर काट कर मामले को रफा दफा कर दिया।