बदरवास। बदरवास थाना क्षेत्र में गत माह करंट लगने से खेत पर हुई मजदूर की मौत के मामले में पुलिस ने खेत के मालिक पर एफआईआर दर्ज की है। पुलिस जांच में सामने आया कि मजदूर को करंट खेत के मालिक की लापरवाही की वजह से लगा था। उसने बिजली के तार काफी नीचे डाले हुए थे।
पुलिस ने 304 ए के तहत मामला दर्ज किया है। 21 नवंबर को रात में कार सिंह बारेवा आय 30 वर्ष भैरोलाल धाकड़ के खेत में पानी लगाने गया था। 22 नवंबर की सुबह उसका शव खेत में तार फेंसिंग में उलझा हुआ मिला। उसके शरीर पर खरोंच के निशान भी थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। मौके से पुलिस ने तीन तार जब्त किए।
साक्षियों के बयान में सामने आया कि खेत के मालिक भैरोलाल धाकड़ ने खेत पर लगी विद्युत की डीपी से तीन फेस के विद्युत तार लापरवाही पूर्वक काफी नीचाई पर डाल रखे थे। इनमें बीच-बीच में कट लगे थे और यह तार खेत पर बने तार फेंसिंग से टकरा रहे थे। इसी के चलते उसमें करंट आया और युवक की मौत हुई। कार सिंह भैरोलाल धाकड़ के यहां हरवाई का काम करता था।