SHIVPURI NEWS - पथरी का ऑपरेशन कराने GMC की करनी पडी 27 दिन की परिक्रमा,विधायक को फोन करना पडा

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी मेडिकल कॉलेज अपनी सुविधाओं से अधिक अपनी लापरवाही के लिए चर्चा में रहता है,शिवपुरी मेडिकल कॉलेज के हालात बेकाबू है-लगातार लापरवाही खबरे मिलती है। अब मिल रही है कि शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में एक मरीज को कॉलेज की 27 दिन परिक्रमा लगानी पड़ी,उसके बाद विधायक महोदय का फोन पहुंचा,फोन पहुचने के बाद 48 घंटे बाद मरीज को ऑपरेशन हुआ।

मामला जब सुर्खियों में आया जब भाजपा नेता मेडिकल कॉलेज की लापरवाही से त्रस्त हो गए तो उन्होने अपनी सरकार से मांग कर ली कि शिवपुरी मेडिकल कॉलेज को बंद कर देना चाहिए।

जानकारी के अनुसार शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में एक अदना सा पथरी के ऑपरेशन कराने के लिए मरीज को कॉलेज की 27 दिन परिक्रमा करनी पडी। मरीज को 15 दिन परिक्रमा करने के बाद 12 दिन पूर्व भर्ती किया गया और बुधवार को उसका ऑपरेशन किया गया। इसलिए भाजपा नेता ने सोशल मीडिया पर लिखा कि शिवपुरी मेडिकल कॉलेज तो बंद ही कर देना चाहिए।

जानकारी के मुताबिक आदेश उम्र 38 साल पुत्र राजेंद्र गुप्ता निवासी ग्राम खरैह करीब 15 दिनों से जीएमसी हॉस्पिटल शिवपुरी में ऑपरेशन के लिए चक्कर काट रहा था। लेकिन डॉक्टर भर्ती करने से टालते रहे। जिसके बाद भाजपा नेता राकेश जैन आमोल ने आदेश गुप्ता को जीएमसी में ऑपरेशन के लिए जैसे-तैसे 12 दिन पहले भर्ती कर लिया, लेकिन जांचों में उलझाकर डॉक्टर ऑपरेशन के लिए टालते रहे।

मरीज आदेश ने बताया कि एक दिन डॉक्टर ऑपरेशन करने मुझे ओटी में ले गए और घंटों इंतजार कराकर एक जांच नहीं मिलने पर वापस लौटा दिया। इस दौरान परिजन भी आदेश गुप्ता के संग ऑपरेशन के इंतजार में जीएमसी हॉस्पिटल में पड़े रहे। इस बारे में भाजपा नेता राकेश जैन आमोल ने डीन से बात की। फिर भी ऑपरेशन नहीं हुआ तो आखिरकार राकेश जैन ने 17 दिसंबर को सोशल मीडिया पर लिखा कि मेडिकल कॉलेज के वर्तमान हालातों को देखते हुए शिवपुरी मेडिकल कॉलेज को तो बंद ही कर देना चाहिए। 

अगले दिन 18 तारीख को राकेश जैन ने डीन से व्यक्तिगत मुलाकात की और विधायक देवेंद्र जैन से फोन पर बात भी करवाई। डीन डॉ. केवी वर्मा ने फिर भी दो दिन और इंतजार करने की बात कही और बमुश्किल बुधवार को मरीज का ऑपरेशन हो पाया है। इस दौरान एक जांच मरीज की बाहर से भी करवाई।