शिवपुरी। विश्व संगीत समागम 99वां तानसेन समारोह में शिवपुरी में भी पूर्वरंग ''गमक'' का आयोजन किया जाएगा। यह सांस्कृतिक कार्यक्रम पोलो ग्राउंड के सामने स्थित टाउन हॉल में 22 दिसम्बर को शाम 6 बजे आयोजित होगा।
22 दिसम्बर को आयोजित गमक कार्यक्रम में श्री तिरूपति कला संगीत महाविद्यालय शिवपुरी द्वारा सरस्वती वंदना, शिवपुरी की ममता, आकांक्षा गौड़, अणिमा अस्थाना द्वारा गायन किया जाएगा। दिल्ली के राधेश्याम शर्मा द्वारा पखावज गायन की मनमोहक प्रस्तुति दी जाएगी।
इंदौर की स्मिता मोकाशी, बसंत शर्मा, विट्ठल राजपुरा द्वारा सरोद एवं पखावज जुगलबंदी किया जाएगा। संगतकारों में तबला पर संगीता अग्निहोत्री एवं सारंग लासुरकर, हारमोनियम पर रचना शर्मा तथा सारंगी अब्दुल हमीद रहेंगे।
कार्यक्रम मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग, जिला प्रशासन शिवपुरी, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण भोपाल, जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद शिवपुरी के सहयोग से उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी, संस्कृति परिषद भोपाल द्वारा आयोजित किया जायेगा।