शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र से हैं जहां एक बुजुर्ग ठगी का शिकायत हो गया। बुजुर्ग ने बताया कि एक युवक मेरे पास मेरे समधी का लड़का बनकर आया और मुझसे कहा कि मुझे एक मशीन खरीदनी हैं मैं उसके साथ गया। तो उसने मुझे 7 हजार रूपए का चूना लगा दिया। और वहां से फरार हो गया। बुजुर्ग ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज की हैं। पुलिस ने ठगों की तलाश शुरू कर दी हैं।
जानकारी के अनुसार प्रताप सिंह गुर्जर निवासी छत्री कॉलोनी ने बताया कि एक युवक समधी का लड़का मनोज बनकर उसके पास आया जिसने उसे बातों में फंसा कर कहा कि वह एक मशीन खरीदना चाहता है अगर आप मेरे साथ चलो तो वह दुकानदार मशीन मुझे 12 हजार की जगह 10 हजार में दे देगा
मैं उसकी बातों में आकर उसके साथ दुकान पर चला गया जहां उसने मेरे पास रखे मेरे 7 हजार रुपए ले लिए और मुझे मुझे 1 गड्डी पकड़ा कर कहा इसमें 10 हजार है जिनमें से 7 आप ले लेना इसके बाद दोनों युवक 10000 की गड्डी के नाम पर मुझे कपड़े और कागज की गड्डी पकड़ कर फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।