SHIVPURI NEWS - कोलारस में मंडी टैक्स चोरी कर रहे चने से भरे तीन ट्रक पकडे, वसूला 5 गुना जुर्माना

Bhopal Samachar

शिवपुरी। गुना जिले से मंडी टैक्स चोरी करके दिल्ली जा रहे चने से भरे तीन ट्रक उड़नदस्ता टीम ने पकड़े हैं। तीनों ट्रकों में 54.16 लाख रु. कीमत का 910.50 क्विंटल चना भरा हुआ था। कोलारस मंडी ने बिना गेट पास पकड़े चने से भरे तीनों ट्रकों पर पांच गुना मंडी शुल्क, निराश्रित शुल्क व समझौता शुल्क सहित कुल 3.28 लाख रु. वसूले हैं।

मंडी बोर्ड ग्वालियर के संयुक्त संचालक आरपी चक्रवर्ती द्वारा भेजे उड़नदस्ता दल ने शुक्रवार की रात चने से भरे तीन ट्रक कोलारस के पास फोरलेन हाईवे पर बिना मंडी गेट पास पकड़े। पूछताछ करने पर ट्रक चालकों ने बताया कि वह गुना जिले के आरोन से चना भरकर दिल्ली ले जा रहे हैं।

तीनों ट्रकों को जब्ती में लेकर कोलारस मंडी के सुपुर्द कर दिया। तीनों ट्रकों पर रविवार को मंडी द्वारा पांच गुना मंडी शुल्क वसूली की कार्रवाई की है। ट्रक क्रमांक आरजे 11 जीबी 7227 में 303.65 क्विंटल चना कीमत 18.06 लाख पर पांच गुना मंडी शुल्क 90 हजार 336 रु., निराश्रित शुल्क 18 हजार 67 रु., समझौता शुल्क 1 हजार रु., ट्रक क्रमांक आरजे 11 जीबी 8797 में 301.75 क्विंटल कीमत 17.95 लाख रु. पर पांच गुना मंडी शुल्क 89 हजार 771 रु., निराश्रित शुल्क 17 हजार 954 रु. व समझौता शुल्क 1 हजार रु. और ट्रक क्रमांक आरजे 11 जीबी 5980 में 305.10 क्विंटल कीमत 18.15 लाख रु. पर पांच गुना मंडी शुल्क 90 हजार 767 रु., निराश्रित शुल्क 18 हजार 153 रु. व समझौता शुल्क 1 हजार रु. वसूला है। तीन ट्रक चने की कीमत के आधार पर कुल 3 लाख 28 हजार 48 रु. जमा कराए हैं।