बदरवास। खबर शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के बदरवास थाना सीमा में आने वाले एक तिलातिली गाँव के एक सूने घर के ताले चटका कर 2 लाख रुपए का माल चोर चुराकर ले गए। घटना के समय परिवार विवाह समारोह में शामिल होने गया था। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बदरवास रेलवे स्टेशन के सामने स्थित तिलातिली के निवासी नरेन्द्राव्य पुत्र हुन्छ राम झाला चार दिन पूर्व अपने परिवार के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। अपने घर आए तो घर में पूरा सामान बिखरा पड़ा था। चोर घर में रखी अलमारी में से सोने-चांदी के जेवरात, नकदी 55 हजार रुपए व अन्य सामान मिलाकर करीब दो लाख रुपए का माल चुराकर ले गए। पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, पुलिस ने मौका मुआयना कर कार्रवाई शुरू कर दी है।