शिवपुरी। आपने कई बार सुना होगा की प्यार अंधा होता है और यह कहावत एक बार फिर से सच साबित हो गई है। शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सईसपुरा में रहने वाली एक विवाहिता अपने 2 बच्चों को छोड़कर अपने आशिक के साथ भाग गई,पति ने इस मामले की शिकायत फिजिकल थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। लेकिन महिला के पति ने महिला पर घर से सोना चांदी के जेवरात और घर में रखे 30 से 40 हजार रुपये ले जाने का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार फिजिकल थाना क्षेत्र के सईसपुरा इलाके में रहने वाले युवक ने बताया कि उसकी पत्नी शौच के लिए जाने का बहाना कर अपने प्रेमी हिमांशु खटीक के साथ भाग गई। पत्नी घर से 30-40 हजार रुपए कैश और गहने अपने साथ ले गई। पीड़ित पति ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देकर पुलिस से पत्नी को खोज कर उसे वापस दिलाने और आरोपी युवक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।