कोलारस। खबर शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के रन्नौद थाना सीमा से मिल रही है कि रन्नौद कस्बे में बर्खास्त प्रधान आरक्षक के साथ मारपीट उसके ही पड़ोसियों ने कर दी। प्रधान आरक्षक की शिकायत पर रन्नौद थाना पुलिस ने महिला सहित उसके दो रिश्तेदार युवकों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
रन्नौद कस्बे के रहने वाले अशोक शर्मा उम्र 50 साल पुत्र रमेश चंद ने रन्नौद थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि पड़ोस की रहने वाली महिला नूरजहाँ खान से उसकी पुरानी रंजिश चली आ रही है। बुधवार दोपहर वह अपने घर के बाहर कोलारस जाने के लिए अपनी बाइक स्टार्ट कर रहा था।
तभी मेरी पड़ोसन नूरजहां खान, दानिश खान, शादाब खान आए और पुरानी रंजिश में मुझे गालियां देने लगे। जब मैंने उन्हें गाली देने से मना किया तो मेरे साथ तीनों ने मिलकर लाठी-डंडों से मारपीट कर दी। मुझे बचाने आई मेरी पत्नी के साथ भी मारपीट कर दी गई। मौके पर मौजूद लोगों ने जैसे-तैसे मुझे और मेरी पत्नी को चंगुल से छुड़ाया।
प्रधान आरक्षक की शिकायत पर रन्नौद थाना पुलिस ने महिला नूरजहाँ खान और उसके दो रिश्तेदार दानिश खान, शादाब खान के खिलाफ मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया है।