कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस कस्बे से 25 साल के भाजपा युवा मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष के लापता होने की शिकायत कोलारस थाने में दर्ज कराई गई है। बताया गया है कि युवा मोर्चा का मंडल उपाध्यक्ष 11 दिसंबर की शाम से लापता हो गया था। परिजन लगातार उसकी लगातार तलाश कर रहे थे। जब युवक का सुराग नहीं लगा, तब इसकी शिकायत कोलारस थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, कोलारस कस्बे के रंग महल का रहने वाला 25 साल का जय सिंह राजावत पिता लोकपाल सिंह राजावत 11 दिसंबर की शाम 5:00 बजे घर से इंटरव्यू देने की बात कहकर निकला था। वह अपने साथ बैग में जरूरी दस्तावेज भी साथ लेकर निकला था। लेकिन जब परिजनों ने रात के समय फोन पर सम्पर्क करने का प्रयास किया था लेकिन उससे बात नहीं हो सकी। इसके बाद लगातार जय सिंह का मोबाइल बंद बता रहा था।
परिजनों ने जय सिंह राजावत की हर जगह तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। इसकी शिकायत कोलारस थाना पुलिस में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने युवक की तलाश शुरू कर दी है।