शिवपुरी। शिवपुरी शहर के वार्डो की 29 थीम रोड के साथ अन्य विकास कार्यों पर आचार संहिता के चलते रोक लग गई थी। 10 थीम रोड बनने के टेंडर जो पहले हो गए थे वहां काम शुरू हो गया, लेकिन 29 वार्डों की स्थिति ऐसी थी जिनके टेंडर हो जाने के बाद वर्क आर्डर नहीं हो सके थे। अब कुछ वर्क आर्डर गुरुवार को जारी किए गए हैं और शेष शुक्रवार को जारी होंगे। यह प्रक्रिया हो जाने से अब वाडों में 3.30 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली 29 थीम रोड पर काम शुरू हो सकेगा।
यह निर्णय नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, सीएमओ केशव सिंह सगर और अन्य अधिकारियों द्वारा परिषद में हुई बैठक के दौरान लिया गया। दरअसल अक्टूबर माह में जिस दिन नगर पालिका परिषद अधिवेशन होना था उसी दिन 9 अक्टूबर को आचार संहिता लग जाने की वजह से सम्मेलन नहीं हो सका था।
जिसकी वजह से परिषद में शामिल होने वाले बिंदुओं में शामिल नामांतरण के मुद्दे और शहर विकास के मुद्दों पर चर्चा नहीं हो सकी थी। निर्णय न होने से यह लागू नहीं हो सके थे, लेकिन अब बैठक के बाद इस पर निर्णय ले लिया गया है। जिससे शहर की 2 लाख से अधिक आबादी को बड़ी राहत मिलेगी।
यह है शहर की थीम रोड,इनमे से शहर की कुछ सडको का काम हो चुका है बाकी सडको का काम होना हैै।
वार्ड- 1 डॉक्टर उपाध्याय की गली।
वार्ड-2 राजेंद्र मजेजी वाली गली की सीसी रोड तक ।
वार्ड- 3 विवेकानंद कालोनी में राणा जी वाली गली ।
वार्ड- 4 हंस बिल्डिंग के पीछे आंगनबाड़ी व स्कूल के पास।
वार्ड- 5 छोटे खां के पास वाली गली में सीसी सड़क।
वार्ड- 6 शंकर कालोनी में राजू सोनी के घर से मिल वालों तक सीसी रोड ।
वार्ड- 7 पीएस होटल के पास कींजरी धाम कॉलोनी ।
वार्ड- 8 हरिजन थाने से मनीयर चौराहे तक ।
वार्ड- 9 गैलेक्सी होटल से रामशरण अग्रवाल के घर तक सीसी ।
वार्ड- 10 कृष्णपुरम कालोनी में सचदेवा के घर से पंकज भार्गव के घर तक ।
वार्ड- 11 डा रघुवंशी वाली गली में सीसी रोड ।
वार्ड- 12 पोहरी रोड से सुरेश धाकड़ वकील तक सीसी रोड ।
वार्ड- 13 करमाज वाले पंडित जी से सुरेश सवानी वालों के घर तक रोड ।
वार्ड- 14 सिया मैरिज गार्डन से डीडी साहब के मकान तक ।
वार्ड-15 प्राथमिक विद्यालय से जगदीश वासुदेव के घर तक।
वार्ड- 16 गौशाला के पास सीसी रोड ।
वार्ड- 17 छोटेलाल के मकान से पतले हनुमान मंदिर तक ।
वार्ड- 18 रमेशचंद्र सेन से कल्लू सोनी के मकान तक ।
वार्ड- 19 राजेंद्र शर्मा के मकान से लुहार पुरा तक ।
वार्ड- 20 विनोद ओझा के मकान से लुहार पुरा पुलिया तक ।
वार्ड- 21 शरबती बाई मंदिर से खड़क सिंह की दुकान तक ।
वार्ड- 22 बजरिया मोहल्ला में।
वार्ड-23 कल्लन शाप फैक्ट्री के पास ।
वार्ड-24 मस्जिद वाली गली ।
वार्ड-25 राय किराना से कमल किराना स्टोर तक ।
वार्ड-26 फिजिकल थाने से मस्जिद तक ।
वार्ड-27 भोले बाबा मंदिर से व्हाइट हाउस तक।
वार्ड- 30 रामजीवन गोयल स्कूल से लल्ला रजक ।
वार्ड-31 मोंटू शर्मा की गली से मोहिनी सागर गेट नंबर चार तक ।
वार्ड-32 पुरानी कलाली से समीर पाशा तक।
वार्ड-33 चीलोद से भरोसी शाक्य के घर तक ।
वार्ड-34 चांद खान के मकान से चांद शाह के मकान तक ।
वार्ड-35 नाजा खान की दुकान से काली माता मंदिर तक ।
वार्ड-36 विकास प्राधिकरण कालोनी ।
वार्ड-37 थीम रोड से संजीव गोयल के निवास तक ।
वार्ड-38 साइंस कॉलेज के पीछे शांति नगर सड़क ।
वार्ड- 39 सोन चिरैया से पानी की टंकी तक थीम रोड बनाई जाएगी।