पिछोर। पिछोर थाना क्षेत्र के बाचरौन चौराहे के पास शुक्रवार शाम बोलेरो ने बाइक सवार तीन लोगों में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चला रहे युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई है। वहीं साथ में मौजूद दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसमें एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार अंकेश उम्र 18 साल पुत्र नारायण आदिवासी निवासी ग्राम विजयपुर थाना पिछोर बाइक से अपने साथी दिनेश आदिवासी और अमित आदिवासी के साथ अपने गांव विजयपुर से पिछोर जा रहे थे। जैसे ही शाम करीब 5 बजे बाइक सवार बाचरोन चौराहे के पास पहुंचे सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी बोलेरो गाड़ी सड़क से नीचे उतरकर पलट गई वही बाइक चला रहे अंकेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, बाइक सवार दिनेश और अमित गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी भेजा गया। जहां अमित की हालत गंभीर बनी हुई है।