शिवपुरी। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले रातौर गांव में शहद तोड़ते समय एक परिवार पर मधुमक्खियों ने परिवार वालो पर हमला कर दिया, जिसमें एक 17 साल का नाबालिग घायल हो गया,जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रातौर गांव में रहने वाले हरी शंकर गौतम अपने खेत पर बमूर के पेड़ में लगी, छोटी मंधूमंक्कियो का शहद थोड रहे थे जिससे वह उस स्थान से भाग जाए लेकिन शहर तोडते समय मधुमक्खियों ने परिवार के लोगों पर हमला कर दिया।
जिसमें कृष गौतम उम्र 17 साल को मधुमक्खियों ने गले में टंक मार दिया, जिससे उसकी हालत खराब होने लगी साथ ही मंधूमंक्कियो के हमले से उसके शरीर पर टंक मारने के निशान पड़ने लगे इसके बाद परिजन इसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां अभी उसका उपचार जारी है फिलहाल कृष की हालत में सुधार बताया जा रहा है।