बैराड़। बैराड़ थाना अंतर्गत चायना मर्डर केस और लूट के मामले में खुलासे की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे स्वजनों को गुरुवार को पोहरी एसडीओपी ने भूख हड़ताल से उठवाया और दावा किया कि वह अगले पंद्रह दिन के भीतर इस अंधे हत्याकांड का खुलासा कर देंगे। पुलिस के आश्वासन के उपरांत चायना के स्वजनों ने फिलहाल भूख हड़ताल खत्म कर दी है।
उल्लेखनीय है कि 10 अक्टूबर 2023 को बैराड़ निवासी कियोस्क संचालक अजय पुत्र जमुना प्रसाद शर्मा की पत्नी चायना शर्मा दोपहर करीब 12 बजे घर में अकेली थी, तभी अज्ञात बदमाश निमंत्रण देने के बहाने चायना शर्मा के पास पहुंचे और उसे घर में अकेला पाकर उसकी निर्मम हत्या कर वहां से लाखों रुपये के सोने के जेवर व नगदी लूट लिए थे।
इस मामले में पुलिस ने सिर्फ हत्या सहित लूट का प्रकरण कायम कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली थी। अंततः 21 दिसम्बर को मामले का खुलासा करने और न्याय की मांग को लेकर चायना के स्वजनों ने बैराड़ थाने के सामने भूख हड़ताल शुरू कर दी थी। इसी क्रम में शुक्रवार को पोहरी एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया धरना स्थल पर पहुंचे।
उन्होंने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि वह इस मामले में विवेचना में जो भी कमियां रह गई हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा और अगले पंद्रह दिन के भीतर सभी तकनीकी साक्ष्यों को जुटा कर एक बार फिर से पूरे मामले की पड़ताल गंभीरता के साथ की जाएगी और मामले का खुलासा करते हुए आरोपी का खुलासा करेंगे। पुलिस के आश्वासन के उपरांत स्वजनों ने फिलहाल भूख हड़ताल समाप्त कर दी है।