शिवपुरी। जिले के पिछोर तहसील से आज दो बस एक साथ सिरसौद गांव के लिए रवाना हुई थी तभी रास्ते में एक दूसरे से आगे निकलने के चक्कर में एक बस ने दूसरी बस को पीछे से टक्कर मार दी जिसमें 12 लोग घायल हो गये। बताया जा रहा है की यह हादसा दो बस चालकों की वजह से हुआ है हादसे के बाद दोनों बस चालक मौके से भाग गये।
आज सुबह जिले के पिछोर से दो बस एक साथ सिरसौद के लिए निकली थी तभी अमोला थाना क्षेत्र के महुअर नदी के पुल के पास ओवरटेक करने के चक्कर में एक बस ने दूसरी बस को पीछे से टक्कर मार दी जिससे बस में मौजूद 12 लोग घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिए करैरा के अस्पताल सहित जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि यह हादसा ओवरटेक के चलते हुआ है। अमोला थाना पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।