शिवपुरी। एसपी ऑफिस में आज शर्मा ब्रदर्स की रंगदारी का मामला सामने आया है,इसकी शिकायत एक पीडित कुशवाह परिवार ने एसपी शिवपुरी से की है। बताया जा रहा है कि कुशवाह परिवार की जमीन शर्मा ब्रदर्स से लगी हुई है और पर उसे मुक्त नहीं कर रहे है और ना ही उसका सीमाकन नही होने दे रहे हैै।
शिवपुरी शहर के ग्वालियर बायपास गिरौज मैरिज गार्डन के सामने निवास करने वाले ओम प्रकाश सिंह कुशवाह पुत्र स्व० श्री दुर्ग सिंह कुशवाह ने एक शिकायत आवेदन एसपी शिवपुरी के नाम सौंपा है। इस शिकायत के अनुसार प्रार्थी ने बताया कि प्रार्थी की पत्नी श्रीमती गीता कुशवाह व पुत्र आदित्य कुशवाह के संयुक्त स्वामित्व की भूमि सर्वे नं. 2311, 2314, 2316 2317, 2320, 2330, 2313 2331, 2332, 2310, 2315. 2323, 2333 2334, 2335, 2336, 2346, 2349, 2353 ग्राम टोंगरा तहसील व जिला शिवपुरी, म०प्र० में स्थित है जो कि पुलिस थाना सिरसौद के की सीमा में आती है।
बकौल ओमप्रकाश कुशवाह ने बताया कि हमने अपनी उक्त कृषि भूमि में से कुछ भूमि भाग को विक्रय किया गया है परन्तु हमारी भूमि से लगी हुई भूमि के स्वामी हरिवंश शर्मा व उनके पुत्र सोनू शर्मा, राहुल शर्मा निवासीगण ग्राम कूड़ा पाड़ौन पुलिस थाना तेंदुआ तहसील कोलारस जिला शिवपुरी द्वारा प्रार्थी से विक्रय की गई भूमि के संदर्भ में 20 हजार रूपए प्रतिबीघा के हिसाब से 10 लाख रूपए की रंगदारी मांगी जा रही है।
आरोपीगण द्वारा कहा गया है कि यदि रुपये नहीं दोगे तो जमीन पर न तो कृषि करने देंगे और न ही किसी को पैर रखने देंगे। यदि हमें रूपये दिये बिना कोई यहां आया तो यहीं गोली मार देंगे, लाशें बिछा देंगे।
बीते 17 दिसंबर को कृषि भूमि पर जब सीमांकन हेतु मौका अवलोकन को गये थे तो आरोपीगण द्वारा बाधा डाल दी गई. प्रार्थी व प्रार्थी की पत्नी श्रीमती गीता कुशवाह को अश्लील ग्लीगलोच कर धक्का मुक्की की गई तथा जान से मारने की धमकियां दी गई। बटाईदार के कर्मचारी को भगा दिया।
यह दोनों भाई आपराधिक प्रवृत्ति के हैं, उनके विरुद्ध पूर्व से ही आपराधिक प्रकरण दर्ज है। उनके भय व आतंक से प्रार्थी अपनी भूमि पर कार्य नहीं करवा पा रहा है, भूमि विक्रय नहीं कर पा रहा है।