शिवपुरी। 67 वीं राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता 15 दिसंबर से फिजिकल कॉलेज के ग्राउंड पर शुरू हो रही है। गुरुवार को खेल शिक्षक व ग्राउंड स्टाफ ने प्रतियोगिता की तैयारियां कीं। टीमों के खिलाड़ी और स्टाफ कॉलेज पहुंचे।
जिला क्रीड़ा अधिकारी चंद्रशेखर बेमटे ने बताया कि प्रतियोगिता अंडर-17 कैटेगरी के बालक और बालिकाओं के लिए कराई जा रही है। पांच दिवसीय प्रतियोगिता में ग्वालियर, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, सागर, रीवा,उज्जैन, नर्मदापुरम, शहडोल सहित 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिसमें कुल 320 खिलाड़ी अपने खेल का प्रदर्शन दिखाएंगे। प्रतियोगिता के लिए दो मैदान तैयार किए गए हैं। 15 दिसंबर को दोपहर 1 बजे उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। वहीं, फाइनल 19 दिसंबर को होगा।