शिवपुरी। शिवपुरी शहर के सिटी कोतवाली सीमा में स्थित फतेहपुर क्षेत्र में किराए के मकान में रहने वाले एक 32 साल युवक की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली है। युवक ग्वालियर जिले में मोहना थाना सीमा में आने वाले बड़े गांव का रहने वाला था। युवक की पत्नी शासकीय शिक्षक है। पुलिस ने युवक का पीएम कराकर लाश परिजनों का सौंपते हुए इस मामले में मर्ग कायम करते हुए जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फतेहपुर क्षेत्र में किराए के मकान में रहने वाला युवक धर्मेन्द्र धाकड उम्र 32 साल शिवपुरी में जियो कंपनी के लिए काम करने वाले वेंडर Huwag Teleservices Pvt Ltd में काम करता था। मृतक की वाइफ राजगढ़ जिले में शासकीय शिक्षक के पद पद पदस्थ और राजगढ़ में ही रहकर अपनी नौकरी करती है। धर्मेन्द्र की 8 और 5 साल की बेटी है। धर्मेन्द्र की लाश उसी के कमरे में मंगलवार की सुबह साढ़े नो बजे कमरे में मकान मालिक को लटकी दिखी।
मृतक के बड़े भाई शिशुपाल धाकड़ ने बताया कि फतेहपुर क्षेत्र में उसका 32 साल का छोटा भाई धर्मेंद्र धाकड़ किराए का मकान लेकर रह रहा था आज सुबह 9:30 बजे पड़ोसियों के द्वारा सूचना मिली कि उसके छोटे भाई ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है। शिशुपाल ने अपने भाई धर्मेंद्र के द्वारा लगाई गई फांसी संदिग्ध माना है। बता दें कि मृतक ने सुसाइड नोट भी नहीं छोड़ा है। कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।