शिवपुरी। विधानसभा चुनाव की मतगणना से पूर्व पिछोर भाजपा प्रत्याशी प्रीतम लोधी को विधायक घोषित कर राम विवाह के निमंत्रण कार्ड पर अंकित करने वाले मामले का शिवपुरी समाचार ने सबसे पहले प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इस मामले में अमोला थाने में 188 के तहत मामला दर्ज करने की खबर मिल रही है।
यह था मामला
शिवपुरी जिले के अमोला थाना अंतर्गत ग्राम सिरसौद में एक धार्मिक कार्यक्रम के छपवाए गए आमंत्रण कार्ड में आयोजक ने पिछोर से भाजपा प्रत्याशी प्रीतम लोधी के नाम के नीचे पिछोर विधायक छपवा दिया। जब यह कार्ड वायरल हुआ तो सरपंच अतर सिंह लोधी ने कहा कि मैंने तो विधायक प्रत्याशी लिखकर दिया था, लेकिन प्रिंटिंग प्रेस वाले ने प्रत्याशी हटा दिया।
सरपंच के इस बयान के आधार पर करैरा की एफएसटी टीम ने प्रिंटिंग प्रेस वाले के खिलाफ धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली। अमोला थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी ने बताया कि हमने कार्ड प्रिंट करने वाले प्रिंटिंग प्रेस संचालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है।