शिवपुरी। शहर की सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले घोडा चौराहे पर आज दोपहर रॉन्ग साइड से आ रहे बाइक सवार युवक ने राइट साइड से जा रहे युवक की बाइक में टक्कर मार दी। इसके बाद दोनों बाइक सवार युवक झगड़ने लगे। लेकिन इसके बाद रॉन्ग साइड से आ रहे युवक ने अपने और साथियों को फोन कर बुला लिया इसके बाद राइट साइड से जा रहे युवक की जमकर मारपीट कर दी।
जिससे काफी लोगों की भीड एकत्रित हो गई। लेकिन बाद में पीड़ित पक्ष ने इसकी शिकायत सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई है बताया जा रहा है कि पीटने वाले युवक सिंह निवास के है।
जानकारी के अनुसार मनियर फतेहपुर का रहने वाले विक्रम बाफना अपनी पत्नी यशोदा और अपने बच्चे अनुराग कर्मावत के साथ बाइक से घोडा चौराहे से गुजर रहा था तभी रॉन्ग साइड से आ रहे एक बाइक सवार युवक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि इसके बाद भी राइट साइट वाले ने सॉरी भी बोला लेकिन इसके बाद मुंह बाद हो गया और रॉन्ग साइड वाले ने अपने साथियों को बुलाकर युवक की मारपीट कर दी। फिलहाल पीड़ित ने इसकी शिकायत सिटी कोतवाली में की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।