शिवपुरी। शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा सीट जो कांग्रेस का अभेद किला माना जाता था उस किले को भाजपा के प्रीतम लोधी ने भेद दिया है। इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी प्रीतम लोधी को 121228 वोट मिले है वही कांग्रेस के प्रत्याशी अरविंद लोधी को 99346 वोट मिले है। इस प्रकार से प्रीतम लोधी 21882 वोटो से चुनाव जीत गए। भाजपा यहां 30 साल बाद चुनाव जीती है वह भी जब यहां से कांग्रेस के प्रत्याशी केपी सिंह ने चुनाव नही लडा।