शिवपुरी। शिवपुरी विधानसभा के चुनाव की बात करे तो सबसे अधिक चर्चा में रहे थे बसपा के प्रत्याशी कल्ली गुर्जर ने। कल्ली गुर्जर ने देश की मशहूर डांसर सपना चौधरी का एक कार्यक्रम कराया था। यह कार्यक्रम सबसे अधिक चर्चा में बना रहा था।
बसपा प्रत्याशी कल्ली गुर्जर से सपना चौधरी के डांस का कोई फायदा नही हुआ। चुनाव का जब नजीता निकला तो शिवपुरी विधानसभा से बसपा को मात्र 10703 मत प्राप्त हुए। बसपा के इस रिजल्ट को देखा जाए तो लगता है कल्ली गुर्जर को उनके ही जाति के वोट प्राप्त हुए है क्यो की बसपा के मूल वोटर की संख्या कल्ली गुर्जर को मिले वोटो से अधिक है।
2018 की विधानसभा की बात करे तो बसपा के प्रत्याशी को 12 हजार से अधिक वोट मिले थे,लेकिन इस बार मात्र 10 हजार मत मिले है अब जनचर्चा मे है कि कल्ली की सपना वोट तो नहीं दिला उल्टा 2 हजार वोट लूट कर ले गई।
बसपा प्रत्याशी कल्ली गुर्जर से सपना चौधरी के डांस का कोई फायदा नही हुआ। चुनाव का जब नजीता निकला तो शिवपुरी विधानसभा से बसपा को मात्र 10703 मत प्राप्त हुए। बसपा के इस रिजल्ट को देखा जाए तो लगता है कल्ली गुर्जर को उनके ही जाति के वोट प्राप्त हुए है क्यो की बसपा के मूल वोटर की संख्या कल्ली गुर्जर को मिले वोटो से अधिक है।
2018 की विधानसभा की बात करे तो बसपा के प्रत्याशी को 12 हजार से अधिक वोट मिले थे,लेकिन इस बार मात्र 10 हजार मत मिले है अब जनचर्चा मे है कि कल्ली की सपना वोट तो नहीं दिला उल्टा 2 हजार वोट लूट कर ले गई।