शिवुपरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिल रही है आज यहां एक पीड़ित माता पिता ने आवेदन के माध्यम से शिकायत करते हुए बताया कि करीब दो माह पहले उसकी 16 साल की बेटी को कोचिंग से बहला फुसलाकर गांव का ही एक युवक भगाकर ले गया। इसका अभी तक कोई बात नहीं चल सका है।
जानकारी जिले के करैरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत 20 अक्टूबर को एक 16 साल की नाबालिग अपने घर से कोचिंग के लिए निकली थी लेकिन वह वापस घर नहीं पहुंची घर वालो ने उसे पहुंत तलाश इसके बाद भी उसका कोई पता नहीं चला इसके बाद मामले की शिकायत करैरा थाने में दर्ज कराई।
महिला की मां ने बताया कि दो माह गुजर जाने के बाद भी आज तक मेरी नाबालिग पुत्री का पुलिस पता नहीं लगा सकी है. गांव के ही युवक गजेन्द्र परिहार पुत्र इंदर परिहार निवासी ग्राम ऑडर थाना करैरा पर बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप परिजनों ने लगाया है। नाबालिग पुत्री की मां और पिता ने एसपी साहब से जल्द ही पुत्री को ढूंढने की गुहार लगाई है।