शिवपुरी विधानसभा भारतीय जनता पार्टी का गढ़ है। कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी श्री केपी सिंह, बाहरी व्यक्ति हैं जबकि भाजपा के प्रत्याशी श्री देवेंद्र जैन स्थानीय और वरिष्ठ नेता है। इस सबके बावजूद श्री देवेंद्र जैन को भारतीय जनता पार्टी ने अकेला छोड़ दिया है। भाजपा के दूसरे सबसे बड़े राष्ट्रीय नेता श्री अमित शाह करेरा, पिछोर, श्योपुर, ग्वालियर जाएंगे, लेकिन शिवपुरी नहीं आएंगे। श्री केपी सिंह जैसे पहलवान के सामने श्री देवेंद्र जैन के लिए सिंधिया भी नहीं, अमित शाह भी नहीं, काफी नेगेटिव फीलिंग आ रही है।