शिवपुरी। विधानसभा निर्वाचन के दौरान चुनाव ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर एक माध्यमिक शिक्षक को कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने निलंबित कर दिया है। 20 नवम्बर को विधानसभा क्षेत्र 27 कोलारस के एसडीएम व रिटर्निंग आफिसर मोतीलाल अहिरवार ने कलेक्टर को प्रतिवेदन दिया।
जिसमें माध्यमिक विद्यालय चिटौरा में पदस्थ माध्यमिक शिक्षक अतुल चौधरी की ड्यूटी पीठासीन अधिकारी के रूप में लगी थी, लेकिन उक्त शिक्षक द्वारा पीठासीन अधिकारी के सौंपे गए दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरती गई है।
निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में पीठासीन अधिकारी के दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरते जाने के चलते रविन्द्र कुमार चौधरी ने मप्र सिविल सेवा अधिनियम के तहत शिक्षक अतुल चौधरी को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में शिक्षक का मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय शिवपुरी रखा गया है।