शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पोहरी विधानसभा के भोजपुर गांव के ग्रामीणों ने पोहरी के भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों पर रुपए देकर वोट खरीदने और धमकाने के आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों ने इसकी लिखित शिकायत पोहरी थाने में दर्ज कराई है।
पुलिस को की गई शिकायत में नेवराज आदिवासी, ऊदल, अजय, पहलवान, रामनिवास ने शिकायत की कि बुधवार को बृजमोहन धाकड़, रमेश परिहार, भल्लू, तरुण गोस्वामी राठखेड़ा समर्थक हमारे गांव भोजपुर पहुंचे थे। यहां बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने की धमकी देकर बोले कि तुम्हें एक हजार रुपए चाहिए तो ले लो और वोट मंत्री जी को ही देना है।
इस पर हम लोगों ने कहा कि हमें रुपए नहीं चाहिए तो उन्होंने जाति सूचक गालियां दीं। नेवराज आदिवासी ने बताया कि विरोध करने पर यह लोग मारने पीटने लगे। चिल्लाने पर ग्रामीण एकत्रित हुए तो वे भाग गए। भागते समय वे लोग रुपए बांटने वाली डायरी छोड़ गए।
मामले में पोहरी थाना प्रभारी मनोज सिंह राजपूत का कहना है कि ग्रामीणों के द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है। दोनों पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं, इसके बाद कार्यवाही की जाएगी।