SHIVPURI NEWS - शराब के नशे में पत्नी की मारपीट,नाराज पत्नी चली गई,पति लटक गया फांसी पर-मौत

Bhopal Samachar

पिछोर। खबर शिवपुरी के पिछोर अनुविभाग के मायापुर थाना सीमा से मिल रही है कि थाना सीमा में आने वाले गांव में एक 29 साल के युवक अपने ही घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला है। बताया जा रहा है कि युवक ने शराब के नशे में अपनी पत्नी की मारपीट कर घर से भगा दिया था,इस कारण पत्नी दूसरी जगह चली गई थी इस कारण युवक फांसी के फंदे पर लटका गया। मायापुर पुलिस ने इस मामले मे मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं।

 
राजापुर महुआ गांव के बोधप्रकाश उम्र 29 साल पुत्र लालसाहब जाटव ने शनिवार की देर शाम घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पत्नी पूजा जाटव का कहना है कि वह मायके से 7 हजार रु. लेकर आई थी। लेकिन पति बोध प्रकाश जुए में हार गया। शराब पीकर पति ने मारपीट कर दी। दुखी होकर दूसरी जगह चली गई।

ननद ने आकर बताया कि भैया ने फांसी लगा ली है। दरअसल पत्नी की मारपीट करके बोध प्रकाश चला गया। वापस घर लौटा तो पत्नी को नहीं पाया। शराब के नशे में बोध प्रकाश ने फांसी लगा ली।